दसबी बोर्ड परीक्षा में गणित की तयारी कैसे करे ?

admin
0

 

दसबी बोर्ड परीक्षा में गणित की तयारी कैसे करे ?

तैयारी के लिए टिप्स और सैंपल पेपर अवश्य फॉलो करे 

गणित एक ऐसा विषय हैं जिसमें सामान्य तौर पर छात्र डर जाते हैं हाल की यह थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है लेकिन यह एक ऐसा विषय नहीं है जहाँ उच्च अंक प्राप्त करना असंभव है आपको बस नियमित बड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क करने की ज़रूरत है कक्षा 10 गणित पाठ्यक्रम के सभी अध्यायों पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं | 


1- सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें: 
सबसे पहले ये ज़रूरी होता है कि पूरे गणित सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े और समझे  उत्तराखंड बोर्ड में मुख्य रूप से लज़ेब्रा,  Geography त्रिकोणमिति और गणितीय आंकड़े जैसे विषय होते हैं
परीक्षा का पैटर्न समझें  उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में MCQs ,लघु उत्तर और विस्तृत उत्तर (Long Answer) प्रश्न होते हैं इस पैटर्न को ध्यान में रखकर हमें अपनी तैयारी करनी चाहिए

2- पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें:
 पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करना बोहोत अहम है इससे आपको परीक्षा के प्रकार और प्रश्नों की प्रकृति का पता लग जाता है
प्रश्नों का विश्लेषण (Brain Storming) करें और देखें कि किस प्रकार के सवाल बार बार पूछे जाते हैं और उन प्रकार के सवालों पर ध्यान दे


3- फॉर्मूलों पर ध्यान दें:
फॉर्मूलों पर ध्यान दें गणित में फॉर्मूलों का बोहोत बड़ा महत्व होता है सभी ज़रूरी फॉर्मूलों को कहीं एक जगह लिखे और उनकी अच्छी तरह से तैयारी करें और उनको याद रखें और उनको बार बार दोहराते रहे

4- प्रैक्टिस  प्रैक्टिस से समस्या हल करें:
गणित का कोई भी टॉपिक बिना पर्याप्त अभ्यास के नहीं समझा जा सकता इसलिए जितना अधिक हो सके बार बार उसका प्रैक्टिस करें NCERT जैसी पुस्तकों की पढ़े क्योंकि ये किताबें बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के अनुसार है और आपको सफल करने में सहायता करेगी

5- समय प्रबंधन और योजना बनाये:
परीक्षा के दौरान समय पर प्रबंध करना बेहद ज़रूरी है हर विषय को समान महत्व दें लेकिन कठिन सवालों पर ज़्यादा समय न लगाएँ आगे बढ़ें और उन्हें पुनः प्रयास करें
पढ़ाई के लिए एक दिन ज़रिया बनाये:  सुबह का समय कठिन टॉपिक्स के लिए और शाम का समय आसान टॉपिक के लिए रखें इससे आपको आसानी होगी याद रखने मैं

6-मॉक टेस्ट प्रक्टिक्स:
मॉक टेस्ट प्रक्टिक्स से आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिलेगा और आप अपने समय का प्रबंधन और सुधार सकते हैं और अपनी गलती को भी सुधार सकते हैं 
ख़ुद का एक समय सीमा अंतराल में सवाल हल करने की आदत डालें

7-डाउट क्लियर करें: 
यदि आप किसी भी विषय या सवाल में कोई समस्या हो तो तुरंत अपने शिक्षक की या सहपाठी से मदद ले और जब तक समझे जब तक आप संतुष्ट न हो जाए
गणित में किसी भी टॉपिक को छोड़ना का जोखिम न ले सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करे भले ही आपको लगता होगी कुछ टॉपिक्स आसान है और आपको बोहोत अच्छे से आते हैं
ऐसे टॉपिक्स पर ज़्यादा ध्यान दें जिनमें आपको थोड़ी मुश्किल होती है

8- शॉर्टकट का प्रयोग न करें 
गणित की तैयारी करने के लिए कभी भी शॉर्टकट का प्रयोग न करें इससे आपको परीक्षा में परेशानी हो सकती है कई बार ऐसा होता है कि हम शॉर्टकट तरीक़े अपनाते हैं लेकिन यह हमें फँसा देता है इसलिए शॉर्टकट की जगह पूरी तरह से तैयारी करें

9- रिवीज़न पर विशेष ध्यान दें:
लास्ट में पूरे सिलेबस का रिवीज़न करें और जितना हो सके उन टॉपिक्स पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको कठिन लगते हैं
गणित के महत्वपूर्ण फॉर्मूलों के नोट्स बनाकर आख़िरी समय में उनका रिवीज़न अवश्य करें

10- स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं:
सही आहार पर्याप्त नींद और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए स्वस्थ दिनचर्या आवश्यक अपनाएं
अच्छे मानसिक स्वास्थ्य से आगे की सोचने की क्षमता बढ़ेगी और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)