बोर्ड एग्जाम की तयारी के टिप्स 2025

admin
0

 

10 वी मैं अगर अच्छे नंबर.... लेन है तो करे बस ये काम , अपना ले ये ट्रिक मुश्किल सब्जेक्ट भी लगेगा आसान 




अब जैसे कि 2024 समाप्त होने वाला है और बोर्ड की परीक्षा धीरे धीरे निकट आ रही है बच्चों के मन में बहुत सारे सवाल उठते हैं जैसे की परीक्षा की तैयारी कैसे करें, क्या पड़े और क्या नहीं जिससे अच्छे नंबर ला सकें अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहे हैं तो जानिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

कुछ बातों का रखें ध्यान फ़ायदा ज़रूर मिलेगा 

इन 4 बातों का रखें ध्यान :

1- सटीक समय और शब्दों में आंसर लिखे: सटीक समय और शब्दों में आंसर लिखे लिखने की बार बार प्रैक्टिस करें और साथ के साथ दोहराना न भूलें इसकी आदत डालें और अच्छी राइटिंग में लिखने और समय सीमा का आवश्यक ध्यान रखें आप समय सीमा के अंदर क्वेश्चन पेपर पेपर आसानी से हल कर सकेंगे |

2- सैंपल पेपर सॉल्व करें: सैंपल पेपर सॉल्व करें पुराने सैंपल पेपर अवश्य सॉल्व करें जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ के साथ आपको प्रैक्टिस और पर्यटन का भी पता चल जाएगा और आप टाइम मैनेजमेंट को भी समझ पाएंगे

3- टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें: टाइम टेबल बनाकर तैयारी करें क्योंकि टाइम टेबल मैनेजमेंट सफलता की पहली पूंजी है और सब्जेक्ट के हिसाब से टाइम टेबल तैयार करें फिर उसके हिसाब से पढ़ाई करें पढ़ाई के साथ साथ ब्रेक लेना ज़रूरी है बीच बीच में इसका अवश्य ध्यान रखें

4- अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करें : अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करें अब आपकी परीक्षा का समय पास आते जा रहा है और मुश्किल सब्जेक्ट कौनसा क्लियर करें और जो सवाल आपको मुश्किल लगते हैं उनको नोट कर लें और अपने अध्यापक से क्लियर करें और उन सब्जेक्ट को ज़्यादा समय दें| 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)