10वी की परीक्षा आने वाली है आइये जानते है इसकी तयारी कैसे करे ?
आपके लिए कुछ टिप्स उपलब्ध कराए है | आशा करते है आपके लिए उपयोगी होंगे| (10th prepration tips in Hindi)
10वी कि तयारी के टिप्स (10th prepration tips in Hindi): 10बच्चो के लिए १० बोर्ड परीक्षा एकेडमिक करियर का बहुत ही महताबपूर्ण मोड़ होता है और बहुत सारे सवाल होते है| जैसे की कितने टाइम पढाई करनी है, अच्छे मार्क्स कैसे ला सकता हु, पहले किस सब्जेक्ट की तयारी शुरू करू इतियादी ,बोर्ड परीक्षा मैं अच्छा प्रदर्शन के लिए बहुत अभ्यास और मेहनत की आवश्यकता होगी | बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को अध्यन योजना बनाने की आवश्यकता है और100% देते हुए अध्यन करना चाहिए यह भी सच है कि एक दो दिन में पूरा पाठ्यक्रम को पढ़ पाना मुश्किल है इसलिए उसको धीरे धीरे दिन दिन प्रतिदिन हमें उसको अभ्यास करने की आवश्यकता होगी|
10वी कि तयारी के टिप्स-1 (10th prepration tips in Hindi):
सिलेबस की समीक्षा और योजना या प्रणाली को जाने: सिलेबस में क्या आने वाला है यह हर छात्र को पता होना अनिवार्य है जिससे आपको अध्ययन करने में बहुत ही आसानी होगी और कक्षा 10वी सिलेबस में से एक सेक्शन चुनें और उसका अच्छे से पालन करें और अच्छी पुस्तक इत्यादि का इस्तेमाल करना चाहिए |
10वी कि तयारी के टिप्स-2 (10th prepration tips in Hindi):
एक अच्छा स्टडी प्लेटफार्म तैयार करें: परीक्षा की तैयारी के लिए एक अध्ययन कार्यक्रम बनाना भी महत्वपूर्ण है| जैसे की सभी परीक्षा प्रश्न पत्र अध्ययन का समय महत्वपूर्ण टॉपिक और महत्वपूर्ण चीज़ें शामिल करनी चाहिए इससे बच्चों को अपने टाइम टेबल का पालन करने में बहुत ज़्यादा आसानी होगी और उनको ऐसा करने में बहुत ही अच्छे मार्क्स स्कोर करने में सहायता मिलेगी|
10वी कि तयारी के टिप्स-3 (10th prepration tips in Hindi):
पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें: पिछले वर्षों के अधिकांश प्रश्न पत्र को हमें हल करना चाहिए इससे हमें यह सहायता होगी की प्रश्न पत्र का हमें एक पैटर्न पता चलेगा जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी होगा जैसे की एक सैंपल के तौर पर हिंदी का प्रश्न पत्र नीचे दिया गया है |